Nobel Prize Winners in India
भारतीय नोबल विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर (1861 - 1941) : गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर हमारे देश के अदि विशिष्ट तथा सम्मानित व्यक्तियों में से एक हैं । वे अपने कविता संग्रह 'गीतांजलि' के लिए पुरस्कार नोबल जीतने वाले प्रथम भारतीय थे। वे महान लेखक तथा शिक्षाविद् थे, जिन्होंने बोलपुर, पश्चिम बंगाल में "शांति निकेतन" ( 1901 ) की स्थापना की, जो बाद में विश्वभारती विश्वविद्यालय बना । सी. वी. रमन ( 1888 - 1970 ) : प्रथम भारतीय वैज्ञानिक, जिसने प्रकाश के प्रकीर्ण के अध्ययन, जिसे रमन प्रभाव भी कहा जाता है, के लिए भारत के राष्ट्रीय गीत 'जनगनमन' की रचना टैगोर ने की थी । 1930 इनका जन्म पंजाब के रायपुर शहर में हआ जो अब पाकिस्तान में है । वह भारतीय मूल के पहले अमरीकी नागरिक थे । नोबल पुरस्कार जीता । सिद्धान्त में एक पारदर्शी माध्यम के जरिए प्रकाश के गुजरने की बारम्बारता में परिवर्तन का वर्णन है । वे प्रथम भारतीय तथा एशियन थे, जिन्होंने भौतिक विज्ञान में नोबल पुरस्कार प्राप्त किया । हरगोविन्द खुराना ( 1922 - 2011 ) : भारत मूल के अमेरिकी नागरिक । इन्होंने पहली बार यीस...