भारतीय मध्यकालीन इतिहास Quiz -2


प्रश्न 1. प्राचीन भारत का कानूनदाता किसे कहा जाता है ?
( a ) मैगस्थनीज
( b ) पानानी
( c ) मनू
( d ) कौटिल्या



प्रश्न 2. बुद्ध ने पहला प्रवचन कहां दिया था ?
( a ) सारनाथ
( b ) लुंबिनी
( c ) बोधगया
( d ) वैशाली



प्रश्न 3. फाह्यान ने किसके राज्य में भारत में भमण किया था ?
( a ) चन्द्रगुप्त - 2
( b ) अशोक
( c ) चन्द्रगुप्त मौर्य
( d ) हर्षवर्धन



प्रश्न 4. जब ईस्ट इंडिया कम्पनी स्थापित हुई थी तब भारत में कौन सा शासक था ?
( a ) औरंगजेब
( b ) जहांगीर
( c ) हुमायूँ
( d ) अकबर



प्रश्न 5. टीपू सुल्तान कहां का राजा था ?
( a ) मैसूर
( b ) हैदराबाद
( c ) अहमदाबाद
( d ) कलिंगा



प्रश्न 6. फतेहपुर सिकरी किसने बनवाया ?
( a ) शाहजहां
( b ) अकबर
( c ) बाबर
( d ) औरंगजेब



प्रश्न 7. वैदिक सभ्यता किसका उपहार था ?
( a ) मौर्य
( b ) गुप्ता
( c ) सिन्धुघाटी के लोग
( d ) आर्य



प्रश्न 8. 'भवन निर्माण का राजकुमार' किसे कहा जाता है ?
( a ) शाहजहां
( b ) अकबर
( c ) जहांगीर
( d ) बाबर



प्रश्न 9. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?
( a ) शाहजहां
( b ) अकबर
( c ) हुमायू
( d ) जहांगीर



प्रश्न 10. मुगल सल्तनत का अंतिम शासक कौन था ?
( a ) बहादुरशाह - 2
( b ) औरंगजेब
( c ) जहांदरशाह
( d ) आलमगीर - 2



प्रश्न 11. रामाकृष्णा मिशन के संस्थापक कौन थे ?
( a ) दयानन्द सरस्वती
( b ) स्वामी विवेकानन्द
( c ) सुबमव्या भारती
( d ) लाला लाजपत राय



Comments

Popular posts from this blog

Nobel Prize Winners in India

GK प्रश्न हिंदी में उत्तर के साथ Quiz -4

भारत के लोक और धार्मिक नृत्यों पर प्रश्न Quiz-3