भारत के लोक और धार्मिक नृत्यों पर प्रश्न Quiz-3


प्रश्न 1. उत्तरप्रदेश का लोक नृत्य क्या है ?
( a ) बीहू
( b ) नौटंकी
( c ) नाट
( d ) ओडिसी



प्रश्न 2. पुंगी कौन से राज्य का लोक नृत्य है ?
( a ) पंजाब
( b ) जम्मू कश्मीर
( c ) हिमाचल प्रदेश
( d ) हरियाणा



प्रश्न 3. अमृता शेरगिल इनमें से किससे सम्बन्धित है ?
( a ) चित्रकारी
( b ) नृत्यकला
( c ) फिल्म निर्देशन
( d ) खेलें



प्रश्न 4. भारत का 'नाट्य शास्त्र' किस से संबंधित है ?
( a ) ड्रामा और संगीत
( b ) ड्रामा, चित्रकारी और नृत्य
( c ) संगीत, नृत्य और चित्रकारी
( d ) ड्रामा , संगीत और नृत्य



प्रश्न 5. भारत के शास्त्रीय नृत्य का मुख्य स्तोत्र नाट्य शास्त्र किसने लिखा था ?
( a ) भरत मुनि
( b ) तन्दू मुनि
( c ) नारद मुनि
( d ) अभिनव गुप्त



प्रश्न 6. शास्त्रीय संगीत के सिद्धान्त पर किसमें विचार विमर्श किया गया है ?
( a ) सामवेद
( b ) यर्जुवेद
( c ) ऋगवेद
( d ) अर्थवेद



प्रश्न 7. अमीर खुसरो ने किस वाद्य का अविष्कार किया था ?
( a ) सारंगी
( b ) सरोद
( c ) सितार
( d ) वीणा



प्रश्न 8. रागमिया मल्हारका रचनाकार कौन था ?
( a ) तानसेन
( b ) बैजू बावरा
( c ) अमीर खुसरो
( d ) स्वामी हरिदास



प्रश्न 9. कोणार्क का प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर हिन्दू वास्तुकला का अद्भुत नमूना किस राज्य में है ?
( a ) ओडिसा
( b ) गुजरात
( c ) कर्नाटक
( d ) मध्यप्रदेश



प्रश्न 10. स्वर्गीय पंडित रविशंकर किस संगीत वाद्य से सम्बन्धित थे ?
( a ) सितार
( b ) तबला
( c ) बांसुरी
( d ) सरोद



प्रश्न 11. स्वर्गीय पन्ना लाल घोष किससे सम्बन्धित हैं ?
( a ) बांसरी
( b ) तबला
( c ) सरोद
( d ) शहनाई



Comments

Popular posts from this blog

Nobel Prize Winners in India

GK प्रश्न हिंदी में उत्तर के साथ Quiz -4